प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में 25 मार्च को बीएंडके प्रबंधन (B&K Management) द्वारा सीएसआर मद से कंजकिरो पंचायत के पिपराडीह ग्राम में आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सौर ऊर्जा युक्त डीप बोरिंग प्रणाली का उद्घघाटन समस्त छेत्रीय सलाहकार, कल्याण तथा सुरक्षा समिति की उपस्थिति में छेत्र के महाप्रबंधक एम.के.राव के द्वारा किया गया।
इस सौर ऊर्जा युक्त डीप बोरिंग प्रणाली से पिपराडीह ग्राम में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के लगभग 500 विद्यार्थियों के अलावा विद्यालय के आस पास बसे लगभग 600 ग्रामीणों को भी पीने का पानी उपलब्ध होने लगा है।
जानकारी के अनुसार बोकारो एवं करगली क्षेत्र के पिपराडीह के अलावा 5 और पिछड़े गांवों जैसे बन्धुबेडा, छोटकि कूड़ी, बड़कि कुड़ी, बनदिहवा तथा बरवाबेड़ा में भी इसी तरह का सौर ऊर्जा युक्त डीप बोरिंग प्रणाली बहुत जल्द ही शुरू करने वाला है। जिससे वहां के ग्रामीणों को भी पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो पाए।
203 total views, 2 views today