प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में ग्राम हसलता के टोला जारा में 25 मार्च को जिला परिसद (District Council) से स्वीकृत अनाबद्ध निधि से निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घघाटन नारियल फोड़ व फीता काटकर जिप सदस्य सह जिला योजना समिति सदस्य गीता नायक ने किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को सार्वजनिक उपयोग हेतु चाभी सौपा।
साथ ही जिप सदस्य ने ग्राम दांतु के हरिजन टोला में मुख्यमंत्री (Chief minister) पीसीसी पथ योजना के तहत 500 फीट निर्मित पथ का संयुक्त रूप से उद्घघाटन किया।
मौके पर मुखिया मंजुबाला देवी, पंचायत समिति सदस्य कल्पना देवी, वार्ड सदस्य लीला देवी, महेंद्र सिंह, मोहन कुमार, मकुंद दसौंधी, असारी सिंह, नंदलाल सिंह, फागु सिंह, भुनेश्वर रविदास, प्रकाश घांसी, गुही घांसी, आनंद घांसी, देवान सिंह, गुजरी देवी, रीमा देवी, रोहणी देवी, रथु सिंह, सुरेश नायक सहित अन्य रहिवासी मौजूद थे।
225 total views, 1 views today