मुंबई। श्री सनातन धर्म विद्यालय एवं जूनियर कॉलेज द्वारा 2017-18 का स्पोर्ट्स मीट प्रतियोगिता का आयोजन आरसीएफ टाईप वन के ग्राउंड में शुरू हुआ। 16 से 20 दिसंबर तक चलने वाले स्पोर्ट्स मीट का उदघाटन विधिवत रूप से पूजा के बाद मशाल जलाकर चेंबूर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जयप्रकाश भोसले व स्कूल प्रबंधन के सचिव उपदेश कुमार शर्मा ने किया। इस मौके पर स्कूल के अध्यक्ष शिवकुमार कटारिया, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के अलावा छात्रों व उनके अभिभावकों से खेल का मैदान खचा-खच भरा हुआ था।
श्री सनातन धर्म एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित श्री सनातन धर्म विद्यालय एवं जूनियर कॉलेज में हर साल की तरह इस वर्ष भी खेल कूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि चेंबूर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जयप्रकाश भोसले व सहायक पुलिस निरीक्षक संतोष कांबले मौजूद थे। वरिष्ठ अधिकारी भोसले व स्कूल के सचिव उपदेश शर्मा मशाल लेकर खेल प्रतियोगिता की शुरूआत की। यहां छात्रों ने अभिवादन व राष्ट्रीय गीत गाए।
सनातन स्कूल की प्रधानाचार्य व स्पोर्ट्स मीट की को-ऑडिनेटर सरोज शेट्टी के मार्गदर्शन में छात्रों ने एक से बढ़कर एक नृत्य पेश किया, वहीं रिल्ले रेस आदि में छात्रों के बाद शिक्षकों की भी दौड़ हुई। यहां वरिष्ठ अधिकारी भोसले ने छात्रों की हौसला अफजाई की। इस अवसर पर अध्यक्ष शिवकुमार कटारिया, कैप्टन बी. एस गर्ग, वीरेंद्र खन्ना, प्रधानाचार्य रीता सिंह, सुपरवाईजर सविता सोनसरया आदि मौजूद थे।
2,430 total views, 3 views today