प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में हरनाद प्लस टू हाई स्कूल के इंटर छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन 24 मार्च को विद्यालय परिसर में किया गया।
विदाई समारोह को संबोधित करते हुए प्लस टू हाई स्कूल के प्राचार्य मनोज दत्ता ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना किया। उन्होंने कहा कि विदाई की घड़ी अनमोल घड़ी है, लेकिन बच्चों का संपर्क शिक्षकों के प्रति हमेशा रहता है। शिक्षकों का सोच है कि हमारे स्कूल के बच्चे उच्च शिक्षा अच्छे अंक से प्राप्त कर पढ़ाई कर सकें।
इस स्कूल का नाम रोशन कर सकें। दत्ता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में यह स्कूल शिक्षा के रूप में हमेशा चर्चित रहा है। इस विद्यालय से पढ़ लिखकर बच्चे उच्च पद पर भी आसीन है। इसलिए बच्चों को अच्छा ढंग से पढ़ाई कर उच्च पदों पर आसीन हो, यह मेरा आशीर्वाद है।
166 total views, 2 views today