राशन कालाबाजारी को लेकर दूसरे दिन भी धरना जारी, धरना स्थल पहुंचे पूर्व विधायक

प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Giridih district) के हद में बगोदर प्रखंड मुख्यालय परिसर में राशन कालाबाजारी को लेकर चौधरी बांध के मुखिया पति प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में 7 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना 22मार्च को दूसरे दिन भी जारी रहा।

सात सूत्री मांगों में फरवरी महीने के अनाज कालाबाजारी की जांच एवं कालाबाजारी पर रोक लगाने, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार पर रोक, मांगों को लेकर दिसंबर 2021 में दिए गए धरना के आलोक में कार्रवाई की मांग तथा हरा राशन कार्ड में नियमित अनाज वितरण करना शामिल है।

साथ ही एएमओ (AMO) पर कार्रवाई करने की मांग तथा नई पीडीएस दुकान (New PDS Shop) बहाल किए जाने सहित अन्य मांगे शामिल है। उधर शांतिपूर्ण धरना दे रहे धरनार्थियों के साथ हुए नोकझोंक व् मारपीट के मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि बगोदर एएमओ व डीलरों के बीच नापाक गठजोड़ बनी है। जिसके खिलाफ चौधरी बांध मुखिया पति प्रेमचंद साहू एवं बगोदर प्रखंड के कार्ड धारियों व ग्रामीणों द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बीते 21 मार्च से बगोदर प्रखंड मुख्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन शांतिपूर्ण धरना 7 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलनरत थे।

इसी बीच बगोदर एएमओ व पीडीएस डीलरो के बीच मजमा बनाकर धरना स्थल पर पहुंचे और प्रखंड विकास पदाधिकारी के उपस्थिति में गाली गलौज धक्का-मुक्की एवं लात घुसा से जानलेवा हमला किया। इसके खिलाफ काला पट्टी लगाकर धरना दिया जा रहा है।

इधर बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो 22 मार्च को धरना स्थल पर पहुंचे और मामले को लेकर कहा कि प्रजातंत्र में किसी के अधिकार को हनन करने का हक नहीं है। उन्होंने कहा कि धरनार्थियों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया यह अशोभनीय है। इस बात पर एमओ को धरनार्थियों के साथ बात करनी चाहिए थी।

 144 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *