विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomiyan block) के हद में पलिहारी गुरुडीह पंचायत स्थित काली मंदिर के समीप पानी की मिनी वाटर टैंक लगने से पहले हीं भूमि विवाद के कारण कार्य अधर में लटक गया है।
जानकारी के अनुसार विगत कुछ महीने पहले गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो (Gomiyan MLA Dr Lambodar Mahto) के अथक प्रयास से ओरिका कंपनी पानी की मिनी वाटर टैंक देने के लिए तैयार हुई।
इस मिनी वाटर टैंक को लगाने के लिए ओरिका कंपनी ने 22 मार्च को जमीन चिन्हित करने के लिए अपने कर्मचारियों को भेजा, लेकिन चिन्हित भूमि पर रैयतो ने अपना हक जताया।
रैयतो के अनुसार इस जगह पर हम किसी तरह का निर्माण नहीं होने देंगे। वही इस बीच थोड़ी देर के लिए रहिवासीयो और रैयतो में कहा सुनी भी हुई। घटना की जानकारी मिलते हीं पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया।
बताया जाता है कि इस क्रम में वहां मौजूद रहिवासियों ने विरोध करते हुए इसकी जानकारी गोमियां अंचल कार्यालय को दी। अंचल कार्यालय की ओर से अंचल अमीन शिवाजी सिल्वेस्टर मुर्मू एवं कर्मचारी कैलाश यादव काली मंदिर के समीप उस भूमि की नापी की।
उक्त भूमि के संबंध में अंचल अमीन ने कहा कि एक साल पहले भी इसकी नापी कर चुके हैं और यह जमीन माइंस बोर्ड की है। मौके पर बसंत जयसवाल, किशोर नायक, संदीप स्वर्णकार, बंटी पासवान, राजू पासवान, सपना कुमारी, धनेश्वर साहू सहित दर्जनों रहिवासी मौजूद थे।
1,039 total views, 2 views today