विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। स्वयंसेवी संस्था सत्यलोक द्वारा 20 मार्च को गोमियां प्रखंड (Gomiyan block) के हद में स्वांग स्थित गांधीग्राम एवं पिपराडीह में मासिक धर्म जागरूकता एवं सेनेटरी नैपकिन वितरण शिविर का आयोजन किया गया।
यहां सत्यलोक के संस्थापक एसएन राय (SN Rai) ने कहा कि महिलाओं में शिक्षा एवं स्वच्छता की कमी मौत का कारण बनती है। मौके पर महिलाओं एवं युवतियों के बीच सेनेटरी नैपकिन बांटे गए तथा उसके उपयोग तथा महत्व को बताया गया।
इस संबंध में संस्था के संस्थापक एसएन राय ने कहा कि इस शिविर का मकसद मासिक धर्म से होने वाली बीमारियों से अवगत कराना है। इस कारण शिविर का आयोजन किया गया। साथ हीं महिलाओ एवं युवतियो के बीच सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया। ताकि मासिक धर्म के दौरान साफ सफाई का पालन कर सकें।
शिविर को सफल बनाने में संस्था से जुड़ी लड़कियों का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने कहा कि ऐसा शिविर इस क्षेत्र में पहली बार लगाया गया, जहां मासिक धर्म की स्वच्छता की जागरूकता का प्रचार प्रसार किया गया। साथ ही कहा कि ऐसे शिविर आने वाले समय में लगते रहेंगे।
राय ने बताया कि शिक्षा एवं स्वच्छता की कमी के कारण दुनिया भर में 1 वर्ष में लगभग 8 लाख महिलाओं की मौत हो जाती है। उन्होंने कहा कि सत्यलोक संस्था एक नई आशा जो गोमियां एवं कथारा क्षेत्र की एक समाजसेवी संस्था है। यह बीते 20 वर्षो से समाज की सेवा के लिए कार्यरत है।
पिछले 2 वर्ष से लगभग ढाई सौ गरीब बच्चों को नि:शुल्क और नैतिक मूल्यों से परिपूर्ण शिक्षा देने का कार्य कर रही है। शिक्षा की पहल तीन विभिन्न स्थानों पर शुरू की गई थी। नरकी, पिपराडीह एवं गांधीग्राम। पिछले महीने संस्था कथारा मोड़ बाजार टांड में भी जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाने का कार्य शुरू कर चुकी है।
इन बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर एक बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने के लिए समाज के मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से कार्य कर रही है। मौके पर सत्यलोक के ब्रजनंदन सिंह, निशा त्रिपाठी, किरण कुमारी, खुशी शर्मा, अवंतिका, प्रेरणा, प्रियंका, रेशमा, प्रियांशु, निशा कुमारी एवं संस्था के दर्जनों सदस्यगण मौजूद थे।
687 total views, 2 views today