प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। इस बार फाल्गुन पूर्णिमा उपरांत चैत प्रतिपदा तिथि पड़ने के कारण होली का त्योहार दो दिन यानि 18 मार्च के अलावा 19 मार्च को भी मनाई जाएगी।
बता दें, कि जिन लोगो ने बीते 17 मार्च की देर रात होलिका दहन का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद ही 18 मार्च को होली खेली है। जिन परिवार के लोग 18 मार्च की अर्ध पूर्णिमा तिथि को माना, ऐसे लोग 19 मार्च को होली मनाएंगे।
जबकि 18 मार्च की रात होली के साथ ही इस्लाम धर्म को मानने वाले मुसलमानों की ‘शब-ए-बारात’ भी मनाई जा रही है। ऐसे में पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह सक्रिय है।
जानकारी के अनुसार होली के अवसर पर 18 मार्च को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली की एक मुहल्ले में छोटे छोटे बच्चे भी होली खेलने में पीछे नहीं रहे। छोटे आद्विक जायसवाल एवं नन्ही आयुषी कुमारी भी एक दूसरे को गुलाल लगाने की लुफ्त उठाए।
सार्वजनिक मंडपवारी चौक पर पेटरवार थाने की पुलिस टीम तैनात रही। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए यहां बतौर मजिस्ट्रेट प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहदेव कर्मकार, एएसआई कुजूर, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गौरीनाथ कपरदार, झामुमो के पंचायत सचिव सुभाष गोप, विद्यालय के प्रधानाध्यापक राधेकृष्ण रजवार सहित सशस्त्र बल के जवान तैनात रहे।
173 total views, 1 views today