प्रहरी संवाददाता/मुंबई। चेंबूर के सिंधी सोसायटी में रंगों का त्यौहार होली हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सिंधी सोसायटी के हरी कुंज वन की होली देखने लायक थी।
यहां के लोगों ने सरकार (Government) के सभी फरमानों पर अमल करते हुए होली के रंग, गुलाल और पानी की बौछारों के साथ होली के त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया।
इतना ही नहीं होली के मौके पर हरी कुंज में शानदार पार्टी (Great Patty at Hari Kunj) भी मनाई गई। कोरोनाकाल में पिछले दो वर्षों से होली पर लगी पाबंदी का कसार इस वर्ष निकल लिया।
इस सोसायटी के अध्यक्ष (President of this Society) नवीन पारीख, सचिव वैभव पवार और खजांची प्रशांत कोष्टी द्वारा हरी कुंज के सभी रहिवासियों की सुविधाओं को देखते हुए सारी तैयारियां की थी। हरी कुंज के जो लोग देश से बाहर थे वे लोग भी अपने वतन लौट कर होली के पावन पर्व में शामिल हुए। हरी कुंज की होली में क्षेत्र के गणमान्यों ने शिरकत की।
304 total views, 1 views today