एस. पी. सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गयी है। खनन विभाग ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर अवैध कोयला व पत्थर लदे 11 वाहनों को जब्त किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे से विभाग की ओर से विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान जसीडीह और कुंडा थाना क्षेत्र में वाहनों को रोक कर जांच की गई। इसमें कोयला लदे 7 ट्रक तथा पत्थर लदे 4 हाईवा को बगैर समुचित कागजात के पकड़ा गया।
इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि जिले के अलग-अलग इलाकों में खनन माफिया धड़ल्ले से अवैध माइनिंग कराकर कोयला और पत्थर की सप्लाई कर रहे हैं। इसके बाद विभाग की ओर से टीम बनाकर छापेमारी की गई।
जांच में पता चला कि जब्त किए गए सभी ट्रक व हाईवा बिहार ले जाए जा रहे थे। वाहन के चालन मौके से फरार हो गए । वाहनों के मालिक के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। सभी के खिलाफ नजदीकी थाना में मामला दर्ज की जा रही है।
259 total views, 2 views today