भीम आर्मी ने मनाया कांशीराम की जयंती

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। भीम आर्मी (भारत एकता मिशन) बोकारो जिला कमिटी (Bokaro district committee) के द्वारा 15 मार्च को सेक्टर 6/D बोकारो मिलन चौंक में बसपा के संस्थापक कांशीराम की जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश राजन तथा संचालन भीम आर्मी बोकारो जिला कमिटी के अध्यक्ष गोवर्धन रविदास ने किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला प्रभारी प्रभुनाथ बौद्ध ने कांशीराम के फोटो पर फुल माला पहनाकर एवं कैंडल जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत किया।

उन्होंने दिवंगत कांशीराम की जीवनी पर प्रकाश डालते हुये कहा कि उनका जन्म 15 मार्च 1934 को पंजाब राज्य के रोपड़ जिला के हद में ख्वासपुर गांव में दलित (सिख समुदाय के रैदासिया) परिवार में हुआ। उनके माता-पिता का नाम बिशन कौर और हरी सिंह था।

उन्होंने रोपड़ राजकीय कालेज (पंजाब विश्वविद्यालय) से स्नातक तक की शिक्षा ग्रहण करने के बाद डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) में नौकरी की।

मुकेश राजन ने कहा की नौकरी के दौरान जातिगत भेदभाव से आहत होकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, ज्योतिबा फुले और पेरियार के दर्शन को गहनता से पढ़कर दलितों को एकजुट करने में जुट गये। पंजाब के एक चर्चित विधायक की बेटी का रिश्ता आया, लेकिन दलित आंदोलन हित के चलते शादी ठुकराकर आजीवन शादी नही किए।

बोकारो जिला अध्यक्ष गोवर्धन रविदास ने कहा की कांशीराम पहले ऐसे व्यक्ति थे, जिसने शोषित समाज की निष्क्रिय राजनितिक चेतना को जागृत किया था। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने संविधान के माध्यम से शोषित समाज के लिए विकास के बंद दरवाजे खोल दिए थे। इस विकास रूपी दरवाजे के पार पहुंचाने का कार्य कांशीराम ने किया था।

बाबा साहब ने दलितों को मनोबल प्राप्त करने का आह्वान किया, कांशीराम ने समाज को ‘मनोबल’ प्राप्त करने के लिए मजबूर किया। कांशीराम उन महान पुरषों में से है, जिन्होंने व्यक्तिगत स्वार्थ की जगह समाज के लिए कार्य किया। अपनी माँ को लिखी चिठ्ठी में कांशीराम ने शोषित समाज को ही अपना परिवार बताया।

वर्तमान में समाज को कांशीराम जैसे महापुरषो की अत्यंत आवश्यकता है। जिसमें भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद, राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष संजय रविराज के मार्ग दर्शन में भीम आर्मी काफी मजबूत हो रहा है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेश दास, चन्दन दास, ललन आनन्दकर, शशी कुमार, बिट्टू कुमार, विश्वनाथ राम, दिनेश चन्द्र रवि, राहुल दास, विक्की कुमार, राजा दास, कर्मा मेहरा, राजेश राम, दिलीप कुमार भुईयॉ आदी मौजूद थे।

 248 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *