मुश्ताक खान/मुंबई। दर्जन भर हिंदी फिल्मों और एलबम (Hindi movies and album) में गीत लिख चुकी गीतकारा-गायिका पूनम विश्वकर्मा ने कहा है कि समस्त समाज को एकजुट करने का हमारा यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
उनकी विश्वकर्मा दर्शन यात्रा का चौथा आयोजन भायंदर पूर्व में हुआ जिसे लोगों का अभूतपूर्व प्रतिसाद मिला और कार्यक्रम (Program) में बड़ी संख्या में विश्वकर्मा समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया।
न्यू गोल्डन नेस्ट (New Golden Nest) के सुथार वाड़ी स्थित श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट परिसर में भजन संध्या के दौरान विश्वकर्मा समाज के लोगों ने पूनम का सार्वजनिक अभिनंदन किया।
इस अवसर पर ट्रस्ट (Trust) के अध्यक्ष सूरजमल माकड़, सचिव मघाराम कुलरिया, कोषाध्यक्ष सुखदेव माकड़, उप-कोषाध्यक्ष मेगाराम उस्तवाल, वरिष्ठ सलाहकार हीरालाल माकड़ के अलावा कार्य समिति के सदस्य गणेशाराम नागल, बजरंग मांडण, बजरंग पाटोदिया, आदि।
मगनीराम उस्तवाल, प्रदीप माकड़ और लक्ष्मण बरड़वा ने शाल श्रीफल और पुष्पगुच्छ देकर पूनम का स्वागत किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रदीप माकड़ ने पूनम के अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपके इस अभियान में हमारा पूरा सहयोग रहेगा।
दहिसर की श्री विश्वकर्मा महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती भानुबेन जीकवा, मीरारोड महालक्ष्मी भजन मंडल की अनिता विश्वकर्मा और वीना ठुंडानी समेत बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं। इस अवसर पर पूनम विश्वकर्मा ने क़रीब एक दर्जन स्वरचित भजन प्रस्तुत किया।
बाद में पूनम ने अपनी विश्वकर्मा दर्शन यात्रा के उद्देश्य पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पहली तीन दर्शन यात्राएं बहुत अधिक सफल रही हैं। उनकी योजना मुंबई के सभी विश्वकर्मा मंदिरों में भजन कार्यक्रम का आयोजन करने का है। उन्होंने लोगों से दर्शन यात्रा अभियान से जुड़ने की अपील की है।
182 total views, 1 views today