समाजसेवी बिनोद कुमार की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन
प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। चास नगर निगम स्थित बुनियादी स्कूल में बीते 13 मार्च को चास बोकारो के समाजसेवी बिनोद कुमार द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चास बोकारो के महिला, पुरुषों के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र के युवा एवं युवतियां शामिल हुई।
होली मिलन समारोह को लेकर महिलाओं का उत्साह देखने लायक था। इस दौरान महिलाओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली के गीतों के धुन पर सभी को होली की बधाई दी। साथ ही साथ होली के गीतों की धुन पर डांस करते भी देखी गई।
समारोह मे मेयर प्रत्यशी संजू देवी ने बताया कि आपसी गिले-शिकवे भुलाकर एक सूत्र में सभी को बांधने का काम मिलन समारोह के माध्यम से किया जा रहा है, ताकि समाज एक परिवार की तरह रहे। एक दूसरों को मदद करते हुए एक मिसाल के रूप में बन सके। होली मिलन समारोह के साथ साथ एक पारिवारिक मिलन के तौर पर भी इस कार्यक्रम को मनाया जाय।
मेयर प्रत्याशी संजू देवी गुप्ता ने इस मौके पर सभी को दो लाइनें बोलकर होली के पर्व की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा की आप सभी जानते हैं कि होली हमारा प्रमुख पर्व है।
जिसे हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन संपूर्ण भारत में मनाया जाता है। भाईचारे, प्रेम, सोहार्द के इस पर्व को हम सभी को आपस में मिलजुल कर मानना चाहिए। होली पर्व की गरिमा को बचाने की कोशिश करनी चाहिए और इसके सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व को लेकर जागरूक होना चाहिए।
706 total views, 1 views today