प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार थाना (Peterwar Police station) के हद में खेतको पंचायत के मड़ई घोघरा टोला निवासी आदिवासी दंपती द्वारा बीते 9 मार्च को लावारिस अवस्था में पाए गये नवजात शिशु को 14 मार्च को पेटरवार पुलिस द्वारा रेस्क्यू के तहत बोकारो जिला के हद में बहादुरपुर स्थित ‘चाइल्डलाइन सहयोगिनी सब सेंटर को विधिवत सुपुर्द किया गया।
जानकारी के अनुसार पेटरवार थाना प्रभारी द्वारा चाइल्ड सहयोगिनी सब सेंटर के नाम जारी पत्र के आलोक में पेटरवार थाना के एएसआई चंदन भारती की उपस्थिति में उक्त नवजात शिशु को उक्त केंद्र के सदस्यों को सौंपी गई।
पेटरवार थाना द्वारा जारी पत्र में शिशु को सुपुर्द किए जाने में आदिवासी दंपती ललिता देवी व सुनील मुर्मू तथा नवजात को प्राप्त करने में सब सेंटर प्रधान अभिषेक कुमार व सदस्य रवि कुमार राय एवं अनिता कुमारी सहित पुलिस अवर निरीक्षक चंदन भारती के हस्ताक्षर शामिल है।
443 total views, 2 views today