फुसरो में श्रीश्याम फागुन महोत्सव की शुरुआत, 511 निशान के साथ निकली भव्य यात्रा

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नप क्षेत्र के शास्त्री नगर स्थित द्वारिका प्रसाद वंशल के आवास परिसर से 14 मार्च को श्रीश्याम फागुन महोत्सव भव्य निशान यात्रा निकाली गई। निशान यात्रा शुरू करने के पूर्व भगवान गणेश के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ 511 निशान का संकल्प किया गया।

संकल्प के बाद श्रद्धालु अपने हाथों में विशाल निशान लेकर खाटू वाले श्रीश्याम के जयकारे के साथ यात्रा प्रारंभ की। फुसरो शास्त्री नगर, मेन रोड फुसरो, पुराना वीडियो होते हुए लक्ष्मी नारायण मंदिर करगली बाजार पहुंची। यात्रा के शुभारंभ से स्थापित करने तक रास्ते भर यहां के स्थानीय भजन मंडली नेता भजनों की झड़ी लगा दी।

पूरा इलाका भक्तिमय बना रहा। निशान यात्रा के आगे आगे हनुमान ध्वज लेकर लोग चल रहे थे। उसके पीछे महिलाएं- पुरुष हाथों में निशान लेकर चल रही थी। जब जब तेरी मोर छड़ी लहराई है, खाटू की मिट्टी खुशबू आती है सहित अन्य कर्णप्रिय भक्ति भजनों को गाया गया।

इस अवसर पर रानी बाग के समीप विकास मित्तल के द्वारा सभी श्रद्धालुओं को शरबत की व्यवस्था की गई थी। मौके पर आर उनेश, अनिल अग्रवाल, द्वारिका प्रसाद बंसल, दयानंद बरनवाल, सुरेश बंसल, छितरमल बंसल, सुमित बंसल, कृष्ण कुमार चांडक, आनन्द गोयल, अमर हरिकिशन अग्रवाल, सूुरेन्द्र गोयल, सुशांत अगरवाल, आदि।

दिलीप गोयल, दिलिप अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, प्रेम गोयल, मीनू अग्रवाल, पिंटू राइका, चिन्टू खेमका, राजेश राठी, सोनू अग्रवाल सहित काफी संख्या में महिला, पुरुष, बच्चे आदि शामिल थे।

 349 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *