गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। बीते 12 मार्च को व्यवहार न्यायालय वैशाली हाजीपुर परिषर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat) के दौरान दिनभर न्यायार्थियों का मेला लगा रहा। कोरोना काल के बाद पहली बार इतनी भीड़ जुटी कि मानो हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का दृश्य हो।
जिला (District) एवं सत्र न्यायाधीश सह विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह के निर्देश पर नियत समय से लोक अदालत की कार्यवाही शुरू हुई। लोक अदालत में कुल 2980 मामलों का समझौता के आधार पर निपटारा के साथ कुल 10 करोड़ 75 लाख से अधिक रुपये का सेटलमेंट किया गया।
उत्तर बिहर ग्रामीण बैंक के काउंटर से बैंक ऋणियों के मामले का ज्यादा निपटारा संभव हो सका। बैंक कर्मियों ने एनपीए खाता के ऋणियों को सूद माफी के साथ मूल में भी रियायत देकर जिले के ऋण चुककर्तायो को बड़ी राहत दी।
प्रिलिजेंट के 28482 मामले सुचि बद्ध थे, जिनमें 2546 मामले का सुलह के आधार पर निपटारा किया जा सका। न्यायालयों में लंबित 7307 मामले को सूचीबद्ध किया गया था, जिनमे 434 मामले का निष्पादन हुए।बहुत से मुक़दमे में दोनों पक्ष के नही आने से बहुत से न्यायार्थी निराश लौट गए। जिस न्यायार्थी का मोकदमा आज समाप्त हुआ, उनमे मुकदमे से पिंड छूटने की ज्यादा खुशी थी।
272 total views, 2 views today