एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा-फुसरो मुख्य मार्ग पर गायत्री कॉलोनी के समीप 13 मार्च की अहले सुबह कोयला लदे दो हाइवा डंपरों में आमने सामने भिड़ंत हो गया। जिसमें दोनों डंपर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में किसी के हताहत होने की सुचना नहीं है।
जानकारी के अनुसार हाइवा डंपर क्रमांक-JH09AA/1418 स्वांग कोलियरी से कोयला लेकर जारंगडीह रेलवे साइडिंग जा रही थी। इस क्रम में असनापानी मोड़ डीएवी जूनियर विंग गायत्री कॉलोनी के समीप जारंगडीह की ओर से aa रहे कोयला लदा डंपर क्रमांक-JH09AB/3998 की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गयी।
घटना 13 मार्च की अहले सुबह लगभग 4:30 बजे की बताई जा रही है। बोकारो थर्मल पुलिस के अनुसार उक्त घटना में किसी के घायल होने की कोई सुचना नहीं है, जबकि स्थानीय रहिवासियों के अनुसार दोनों हाइवा डंपर चालको को हल्की चोटे आई है।
उक्त घटना में दोनों डंपर का सामने वाला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना के बाद कुछ देर के लिए उक्त मार्ग अवरुद्ध रहा। बाद में पुलिस के सहयोग से उक्त मार्ग को आवागमन के लिए सुलभ बनाया जा सका।
433 total views, 1 views today