प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnugarh block) के हद में 13 मार्च की संध्या कोनार डैम मैदान में सामुदायिक पुलिसिंग फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खरकी व नागी के बीच खेला गया। फाइनल में कड़े मुकाबले में पेनाल्टी सूट ऑउट में खरकी की टीम 4-2 से विजयी रहा।
इस फुटबॉल टूर्नामेंट (Football tournament) में शामिल 8 टीम के खिलाडियो को जर्सी देकर सम्मानित किया गया। वही विजेता एवं उप विजेता टीम को कप व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि हजारीबाग के नगर अभियान एसपी ने कहा कि खेल से जहां शरीर का विकास होता है। वहीं इससे मनोरंजन के साथ प्रेम की भावना विकसित होती है। उन्होंने कहा कि जीत और हार जिंदगी का अहम हिस्सा है।
आज जीतने वाला कल हार और आज हारने वाला कल जीत भी सकता है।विजेता खिलाड़ियों को और कड़ी मेहनत कर आगे की मंजिल को छूने की कोशिश करनी चाहिए। वहीं जीत से वंचित खिलाड़ियों को ज्यादा अभ्यास कर हाथ से खोई हुई जीत को पाने के लिए संकल्प लेना चाहिए।
इस मौके में विष्णुगढ़ एसडीपीओ (SDPO) अनुज उराव, पुलिस इंस्पेक्टर जगलाल मुंडा, अमित कुमार लकड़ा, प्रशांत मिश्रा, भगीरथ पासवान, संत कुमार पाठक, नागी मुखिया अंजू देवी, आदि।
राज्य प्रतिनिधि कुंवर हांसदा, नरकी मुखिया प्रतिनिधि कुलदीप हांसदा, भाजयुमो कार्य समिति सदस्य संतोष कुमार, प्रभु हांसदा, शिबू हांसदा, कृष्णा हांसदा, प्रतिभा विकास मंच के महेंद्र कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
390 total views, 2 views today