गंडक नहर परियोजना की जमीन मापी किसानों की उपस्थिति में की गई
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। निजी जमीन पर तिरहुत गंडक नहर परियोजना का कार्य ठेकेदारों द्वारा किये जाने पर किसानों द्वारा विरोध के बाद 12 मार्च को परियोजना के सर्वेयर धीरेंद्र कुमार, आदि।
अमीन प्रमोद कुमार, किसानों के अमीन उमाशंकर सिंह, भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह, माले सह किसान संघर्ष समिति के नेता मनोज कुमार समेत अन्य गणमान्य स्थानीय किसानों की उपस्थिति में भू-मापी की गई।
जानकारी के अनुसार भू-मापी से यह स्पष्ट हो गया कि करीब 15 फीट निजी जमीन पर कार्य किया जा रहा है। किसानों ने इसे लेकर संघर्ष का रास्ता अपनाने की घोषणा की।
इसे लेकर किसान नेता मनोज कुमार एवं भाकपा माले के ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने 12 मार्च को एक भेंट में कहा कि भूमि अधिग्रहण एवं मुआवजा के बदले किसानों के 15 फीट से अधिक निजी जमीन पर कार्य किया जा रहा है, जो अनुचित है।
किसान नेताओं ने निजी जमीन पर कार्य बंद करने या जमीन का वर्तमान सर्किल रेट के 4 गुणा मुआवजा देने की मांग की है। अन्यथा कार्य रोकने एवं आंदोलन चलाने की घोषणा की है। माले नेता सिंह नेता सरकार से तिरहुत गंडक नहर परियोजना रद्द करने की मांग की है।
582 total views, 3 views today