एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आइकॉनिक वीक (7 से 13मार्च) समारोह के तहत बोकारो जिला के हद में ढोरी अघिकारी क्लब में 12 मार्च को बेरमो कोयलांचल स्तरीय सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घघाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सह डिप्टी डायरेक्टर ऑफ माइंस (इलेक्ट्रिकल) लक्ष्मी नारायण और कोडरमा रिजन के खान सुरक्षा निदेशक ए के मिश्रा ने कहा कि आपलोग अनुशासित, कर्त्तव्यनिष्ठ व सुरक्षा मानकों का अनुशरण करने वाले अधिकारी व कर्मचारी हैं।
उन्होंने कहा कि सुरक्षित व संतुलित पर्यावरण में काम करते हुए स्वस्थ भाव से कोयला उत्पादन व उत्पादकता के लक्ष्य को प्राप्त करना हैं। कार्य के दौरान सुरक्षित कार्यशैली अपनाएं और कोयला खदानों में डीजीएमएस नियम का हर हाल में पालन करें।
मौके पर सुरक्षा को अपनाते हुए निरंतर रोको-टोको अभियान चलाकर कार्य प्रणाली को सुरक्षित व बेहतर बनाने का सन्देश दिया गया। इसके अलावे सुरक्षा और स्वास्थ से सम्बंधित कई जानकारी दी गई।
मौके पर सीसीएल मुख्यालय रांची के जीएम सेफ्टी आर के सिन्हा, ढोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल, कथारा जीएम महेंद्र कुमार पंजाबी, बीएंडके महाप्रबंधक एम के राव, पीओ कुमार सौरभ, पीओ डीके गुप्ता, पीओ केडी प्रसाद, पीओ बीके गुप्ता, पीओ बी के साहू, आदि।
एसओ (पी) प्रतुल कुमार एवं राजीव कुमार, एसओ (सी) सतीश कुमार सिन्हा, एसओ (ईएंडएम) जयशंकर प्रसाद, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह और तौकीर आलम, क्षेत्रिय सेफ्टी अफिसर अरविंद शर्मा, एसओ (पीएंडपी) आशिष अंचल, एएफएम राजीव कुमार, आदि।
मैनेजर शैलेश प्रसाद सहित यूनियन प्रतिनिधि आर उनेश, भीम महतो, बैरिस्टर सिंह, विकास सिंह, पवन सिंह, अविनाश सिंह, आनंद वर्मा, रणवीर सिंह, सचिन कुमार, जवाहर लाल यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
394 total views, 1 views today