ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बेरमो अधिवक्ता संघ अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, महासचिव वकील प्रसाद महतो एवं समाजसेवी संतोष नायक द्वारा बेरमो अनुमंडल को जिला बनाने को लेकर एक दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन तेनुघाट अतिथि भवन में 13 मार्च को किया गया है।
कामेश्वर मिश्रा, वकील प्रसाद महतो एवं संतोष नायक ने 12 मार्च को पत्रकार वार्ता में एक स्वर में कहा कि बेरमो अनुमंडल को जिला बनाने को लेकर कई नेताओं ने अपने अपने घोषणा पत्र में लिखा, आदि।
जबकि आजतक इसे जिला बनाने की दिशा में कोई पहल नहीं किया गया। उन्होंने बेरमो अनुमंडल अंतर्गत सभी बुद्धिजीवियों से अपील किया है कि उक्त चिंतन शिविर में आकर अपना विचार विमर्श दें।
220 total views, 2 views today