सीसीएल ढोरी सीएसआर के तहत रक्तदान शिविर में 34 लोगों ने किया रक्तदान
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। अमृत महोत्सव को लेकर सीसीएल ढोरी क्षेत्र सीएसआर की ओर 11 मार्च को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नप के केंद्रीय अस्पताल ढोरी में एक दिवसीय स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उद्घघाटन ढोरी क्षेत्र के जीएम मनोज कुमार अग्रवाल (GM Manoj Kumar Agrawal) ने दीप प्रज्वलित और फीता काटकर किया।
इस अवसर पर जीएम एम के अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है। जब हमारा कोई अपना खुन के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है।
उस वक्त हम नींद से जागते हैं। उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। उन्होंने युवाओं को आगे आने का अह्वान किया। कहा कि सीसीएल के सीएमडी पी एम प्रसाद के नेतृत्व में कोयला उत्पादन के साथ-साथ कंपनी सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रहा है।
एसओपी प्रतुल कुमार (SOP Pratul Kumar) ने कहा कि अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं। क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है।
आप सभी नि:स्वार्थ भाव से रक्त दान करे। आपकी रक्त दान के प्रति सकारात्मक सोच किसी का जीवन बचा सकता है। सीएमओ डॉ अरविंद कुमार ने लोगों को रक्तदान के फायदे पर विस्तार से जानकारी दी।
कहा कि शिविर में कुल 34 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। रक्त संग्रह का कार्य सदर अस्पताल बोकारो के चिकित्सकों के टीम द्वारा किया गया। समर्पण संस्था के पदाधिकारियों ने रक्तदान शिविर में अहम भूमिका निभाई।
मौके पर एसओ (ईएंडएम) जयशंकर प्रसाद, एएफएम राजीव कुमार, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, एसओ (सी) सतीश कुमार सिन्हा, डॉ पुनीत गुप्ता सहित यूनियन प्रतिनिधि आर उनेश, विकास सिंह, जवाहर लाल यादव, भीम महतो, जयनाथ मेहता, राजू भूखिया, समापन संस्था के विनोद चौहान, श्रीराम चौहान, संजीत विश्वकर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
196 total views, 2 views today