तेनुघाट/ बोकारो। माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में लगे राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 317 मामलों का निष्पादन एवं लगभग 52 लाख रुपए की जुर्माना राशि वसूल किए गए। जिसमें बैंक के कुल 142 मामलों में 40 लाख रुपए की जुर्माना राशि वसूल किए गए।
वहीं मोटरयान दुर्घटना के मामले में दावाकर्ता झलवा देवी को आठ लाख उन्यासी हजार सात सौ बाइस रुपए का चेक तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के जिला जज प्रथम उत्तम आनंद एवं जिला जज द्वितीय गुलाम हैदर ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। मालूम हो कि झलवा देवी के पति दिलीप महतो का बेरमो राम बिलास उच्च विद्यालय के पास नवंबर 2006 में ट्रक धक्का में मृत्यु हो गयी थी। जिसे लेकर मृतक दिलीप महतो की पत्नी झलवा देवी ने न्यायालय में क्लेम केस किया था।
राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल संचालन के लिए चार बेंच का गठन किया गया था। जिसके पहले बेंच में जिला जज प्रथम उत्तम आनंद, जिला जज द्वितीय गुलाम हैदर एवं अधिवक्ता हरि शंकर प्रसाद, दूसरे बेंच में एसीजेएम राकेश कुमार, प्रथम श्रेणी न्यायिक न्यायिक दंडाधिकारी एस के चन्द्रा एवं अधिवक्ता राजीव कुमार तिवारी, तीसरे बेंच में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी नीरजा आसरी, एसडीजेएम चन्द्र भानु कुमार एवं अधिवक्ता महुआ कारक तथा चौथे बेंच में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी एस एन कुजूर, मिलन कुमार एवं कार्यपालक दंडाधिकारी टुडू दिलीप मौजूद थे।
379 total views, 2 views today