ठाणे। मनपा परिवहन सेवा की तमाम बसें भंगार में पड़ी हैं। ठाणे मनपा इन बसों की मरम्मत कर उन्हें महिला शौचालय के रूप में उपयोग करेगी। इसके अलावा, ठाणे शहर में दुपहिया ऐम्बुलेंस की भी शुरुआत की जाएगी। इस बात की जानकारी मनपा आयुक्त संजीव जयसवाल ने दी शनिवार को दी।
दरअसल ठाणे मनपा के 2 दिवसीय ‘मनपा अधिकारी परिषद’ में शौचालय और ऐंबुलेंस बनाने का निर्णय मनपा आयुक्त संजीव जयसवाल ने लिए। इसके तहत एनडीआरएफ की तर्ज पर ठाणे शहर में ठाणे डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स का गठन करने का निर्णय लिया गया था।
मनपा आयुक्त संजीव जयसवाल ने बताया कि महिलाओं के शौचालय बनने से महिलाओं को किसी तरह की परेशानी की समस्या नहीं होगी। आमतौर पर घर से बाहर निकलने वाली महिलाओं को टॉइलट की काफी समस्या झेलनी पड़ती है।
266 total views, 2 views today