आचार संहिता समाप्ति के बाद तेज होगा आंदोलन-माले
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। भारतमाला सड़क परियोजना के तहत औरंगाबाद के मदनपुर से मधुबनी के जयनगर तक 6 लेन सड़क का निर्माण किया जाना है। इसके लिए भू-अर्जन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन अंचल एवं भू-अर्जन कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार के कारण मुआवजा राशि उठाव का मामला विवाद में फंसता जा रहा है।
ताजा मामला समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर परिषद के भेरोखारा का है। जहां फर्जी एलपीसी बनाकर लगभग दर्जन भर लोगों का भरतमाला योजना के तहत जमीन की राशि उठा लिया जाना बताया जा रहा है। इसे लेकर अंचल कार्यालय पर आक्रोशित लोगों ने बीते 9 मार्च को हंगामा भी किया।
मामले की नजाकत को देखते हुए ताजपुर सीओ सीमा रानी द्वारा अमीन और सीआई को जमीन की मापी फिर से करने का आदेश के बाद फिर से जमीन का पैमाईश भी किया जाना बताया जा रहा है।
इसे लेकर भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सह जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने अंचल एवं भू-अर्जन कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार की जांच कर मुआवजा विसंगति दूर करने, दोषियों पर कार्रवाई करने अन्यथा आचार संहिता समाप्ति के बाद आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।
इस संबंध में माले नेता सिंह कहा है कि मुआवजा में विसंगति दूर करने, वास्तविक भू-स्वामी की पहचान कर मुआवजा देने को लेकर भाकपा माले एवं अखिल भारतीय किसान महासभा का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह से मिलकर वस्तु स्थिति से अवगत करा दिया गया है। जिलाधिकारी ने मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अगर उचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
489 total views, 1 views today