राज्य कमिटी सदस्य सह चुनाव पर्यवेक्षक अभीषेक कुमार की उपस्थिति में चुनाव
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। आगामी 25, 26 एवं 27 मार्च को बिहार के गया में आहूत भाकपा माले के राज्य सम्मेलन में भाग लेने के लिए डेलीगेट चुनाव 10 मार्च को समस्तीपुर शहर के मालगोदाम चौक स्थित जिला कार्यालय में शुरू हुआ। चुनाव पर्यवेक्षक बतौर राज्य कमिटी सदस्य सह चुनाव पर्यवेक्षक अभीषेक कुमार उपस्थिति रहे।
इस अवसर पर मतदाता का पहचान समेत अन्य कागजी प्रक्रिया माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार अन्य सहायकों के साथ निर्वाह करते रहे। चुनाव से 20 प्रतिनिधियों का चयन किया जाना है, जबकि 25 सदस्यों ने नामांकन दाखिल किया है।
मौके पर राज्य पर्यवेक्षक अभीषेक कुमार ने कहा कि भाकपा माले जन्म काल से ही जनवादी तौर- तरीके से चुनाव के जरिये सम्मेलन के लिए डेलीगेट का चुनाव कराते आ रही है। उन्होंने कहा कि 425 डेलीगेट 20 प्रतिनिधियों को चुनेंगे, जो गया में आहूत पार्टी के बिहार राज्य सम्मेलन में भाग लेंगे।
निर्वाचित प्रतिनिधि दस्तावेज पर बहस में भाग लेकर दस्तावेज को समृद्ध करेंगे। साथ ही नई राज्य कमिटी का चुनाव करेंगे। माले नेता ने कहा कि समस्तीपुर जिला कमिटी लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनाव कराने में सहयोग दे रही है। यहां बड़ी संख्या में वोटर भाग ले रहे हैं।
जिले के सभी 20 प्रखंडों से वोटर भाग ले रहे हैं। यह माले के जीवंत लोकतंत्र का मिशाल है। उक्त आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने दी।
272 total views, 1 views today