प्रहरी संवाददाता/बोकारो। जिला सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में 10 मार्च को दो दिवसीय चिकित्सा पदाधिकारियों का कुष्ठ कार्यशाला का आयोजन सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
उक्त अवसर पर राज्य समन्वयक एनएलआर नई दिल्ली डॉक्टर रवीश कुमार, राज्य समन्वयक झारखंड रांची डॉक्टर सिद्धार्थ, काशीनाथ चक्रवर्ती, जिला कुष्ठ परामर्शी मोहम्मद सज्जाद आलम के द्वारा सभी प्रतिभागी चिकित्सा पदाधिकारियों को कुष्ठ रोग से संबंधित होने वाले विकलांगता एवं राज्य सरकार द्वारा चलाए जाए चलाए जा रहे लाभकारी योजना के संबंध में जानकारी दिया गया।
प्रशिक्षण सत्र में डॉक्टर उत्तम कुमार, फिजीशियन डॉ बी पी गुप्ता, डॉ सफी नियाज, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ संगीता कुमारी, डॉ आयुषी सिंह, डॉ गणेश प्रसाद, डॉ मनीष, डॉ पूर्णेन्दु गोस्वामी, डॉ गणेश प्रसाद, डॉ अविनाश कुमार, डॉ जय देव पंडित, डॉ मीनू कुमारी, डॉ नेहा प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, डॉ कुमार,आदि।
डॉ कुणाल कुमार सिंह, डॉ आभा द्वारा जानकारी दिया गया, वहीं हरिपद सोरेन, डॉक्टर उत्तम कुमार, पवन कुमार श्रीवास्तव, इशरत जहां, डॉ अनीता मुर्मू, डॉ पूनम कुमारी प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र में कुष्ठ मरीजों के ऑपरेशन के माध्यम से विकलांगता को दूर करने की विधि एवं दवा के कारण होने वाले रिएक्शन के उपचार के संबंध में विस्तार से बताया जाएगा।
कार्यशाला शुरू होने से पूर्व जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ एनपी सिंह ने सभी प्रतिभागी चिकित्सा पदाधिकारियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में जिला कुष्ठ निवारण कार्यालय के मणि शंकर कुमार, अजय कुमार आदि ने अपना सहयोग दिया।
376 total views, 1 views today