पीड़िता को मिले न्याय, समाजिक सौहार्द रहे कायम-माकपा
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार में घटित दुष्कर्म की घटना को लेकर 10 मार्च को माकपा जिला सचिव मंडल बोकारो की आपात वर्चुअल मीटिंग पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड रामचंद्र ठाकुर के दिशा निर्देश में आयोजित किया गया।
बैठक (Meeting) में सर्वसम्मति से पेटरवार में कथित तौर पर घटित दुष्कर्म की घटना की कड़ी निंदा की गई और संबंधित आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई। उक्त जानकारी माकपा के जिला सचिव भागीरथ शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि आयोजित वर्चुअल बैठक में एक स्वर में आम जनता से अपिल किया गया कि सामाजिक सौहार्द बनाये रखें। मीटिंग में राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉ रामचंद्र ठाकुर, जिला सचिव सह राज्य कमिटी सदस्य भागीरथ शर्मा, जिला सचिव मंडल सदस्य श्याम सुंदर महतो, पी. के. विश्वास, श्याम बिहारी सिंह दिनकर, राजकुमार गोराईं आदि शामिल हुए। अध्यक्षता श्याम सुंदर महतो ने की।
335 total views, 2 views today