प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। प्रदान संस्था के द्वारा 9 मार्च को बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के दुर्गापुर पंचायत भवन में अनाथ एवम अति जरूरतमंद बच्चों के बीच के स्टडी किट का वितरण किया गया। जिसमे प्रत्येक बच्चो को स्कूल बैग, कॉपी, पेन, पेंसिल, रबड़, कटर, डिक्शनरी, ड्राइंग बुक, स्टाम बॉक्स, क्लर पेन, स्कूल एटलस आदि सामग्री दिया गया।
इस अवसर पर प्रदान की हेल्प डेस्क बिनीता देवी ने बताया कि पिछले दो वर्षो से कोविड के वजह से स्कूल बंद रहे, जिससे बच्चो की शिक्षा पर काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। बच्चो की शिक्षा पूरी तरह से बाधित रही।
संसाधन के अभाव में आगे से किसी बच्चो की शिक्षा बाधित न हो, इसी को ध्यान में रखते हुए संस्था के द्वारा ये सामग्री दी जा रही है। इस अवसर पर लाभाविंत होने वाले बच्चे बुधनी कुमारी, भागीरथ महतो, चरकी कुमारी, गौतम कु सोरेन, रहीमा खातून, किशन कुमार महतो, सुमन कुमारी, सुदेश कु महतो, सुनील मुर्मु, पंकज कु महतो आदि शामिल थे।
ज्ञात हो कि विगत दो वर्ष से ग्राम पंचायत दुर्गापुर में हेल्प डेस्क के तौर पर कार्य करते हुए बिनीता देवी ने सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को राशन, पेंशन, जॉब कार्ड बनाना, दीदी बाड़ी जैसे कई सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया।
मौके पर प्रधान सरिता देवी, पंसस अंजू देवी, उप मुखिया भीम प्रसाद महतो, राम किशन, सनातन, जीपीएचडी बिनीता देवी, जीपीएफ नरेंद्र कुमार, सुदेश कुमार आदि उपस्थित थे।
262 total views, 3 views today