प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s day) के अवसर पर तेनुघाट महाविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार कार्यपालक दंडाधिकारी छबिबाला बरला और सत्येंद्र नारयण पासवान के उपस्थिति में कराया गया।
राष्ट्रीय मतदाता क्विज प्रतियोगिता में अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने छात्र छात्राओं को बताया कि चुनाव प्रक्रिया लोकतांत्रिक प्रक्रिया है। इस में पंचायती राज व्यवस्था, विधानसभा, लोक सभा एवं राज्यसभा का चुनाव का एक नियम बनाया गया है, जिसमें सभी को अलग-अलग नियमानुसार अपने मतों का प्रयोग करने का अधिकार दिया गया हैं।
कोई भी नागरिक महिला एवं पुरुष 18 वर्ष के उम्र पूर्ण होने पर उसे मतदान करने का स्वतंत्र अधिकार दिया गया। इस मताधिकार में पुरुष, महिला एवं किसी भी जेंडर को मतदान के लिए स्वतंत्र अधिकार प्राप्त है। भारत में कोई भी अपने मतों का अधिकार स्वयं अपने मर्जी से कर सकता है।
सभी को सामान्य अधिकार दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज महिला पुरुषों के मुकाबले किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। चाहे राजनीति हो, ब्यूरोक्रेट्स या व्यवसाय हो। सभी क्षेत्रों में पुरुष के मुकाबले सामान्य अधिकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है।
कार्यपालक दंडाधिकारी छबि बाला बारला एवं सत्येंद्र नारायण पासवान ने भी बताया कि 18 वर्ष पूर्ण होने पर यह मौलिक अधिकार सभी नागरिकों को दिया गया है। कि अपने मतों का अधिकार को समझे और किसी मोह, माया, लोभ, लालच से हट कर पर साफ-सुथरी छवि वाली सरकार निर्माण के लिए मत का प्रयोग करें।
क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार बुध देव कुमार, द्वितीय रोशनी परवीन एवं तृतीय अनिकेत कुमार अर्णव झा और बबली कुमारी को पृस्कृत किया गया। इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य सुदामा तिवारी, प्रो धनंजय रविदास, श्रीकांत प्रसाद, महावीर यादव, संजीव कुमार महाराज, रावण मांझी, कालीचरण महतो सहित महाविद्यालय के सभी कर्मी मौजूद थे।
150 total views, 3 views today