प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बेरमो विधान सभा अंतर्गत पड़ने वाले पेटरवार प्रखंड के हद में चलकरी दक्षिणी पंचायत में दो तथा खेतको पंचायत में दो यानि चार कार्य योजनाओं के लिए लाभुक समिति का गठन कांग्रेस (Congress) के प्रखंड अध्यक्ष कमलेश प्रसाद के नेतृत्व में 7 मार्च को किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चलकरी दक्षिणी पंचायत के बारूगोडा टोला में तथा बाबा परगना में अलग अलग शेड निर्माण होना है। इसके अलावे खेतको पंचायत में नहर किनारे चैनल, आदि।
जाफर अली के खेत से सहादत अंसारी के बारी तक सिंचाई नाला तथा रविदास मोहल्ला के निकट दामोदर नदी किनारे श्मशान शेड निर्माण आदि के लिए लाभुक समितियों का गठन किया गया। प्रायः हरेक स्थलों पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश प्रसाद समेत जगह जगह स्थानीय कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
207 total views, 1 views today