हजारीबाग एरिया में सीसीएल स्तरीय इनमोसा की बैठक का आयोजन
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। करोना काल के लम्बे समय के बाद 6 मार्च को सीसीएल के हजारीबाग एरिया (Hazaribag Area) में सीसीएल इनमौसा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ए के आर्या एवं संचालन रणविजय सिंह द्वारा किया गया।
बैठक में सीसीएल इनमोसा अध्यक्ष रामराज सिंह, सीआईएल इनमौसा कार्यकारी अध्यक्ष सह सीसीएल उप महामंत्री विजय सिंह, संगठन मंत्री संजय सिन्हा, सह संगठन मंत्री अवधेश सिंह एवं सीसीएल के सभी क्षेत्रों के सचिव, अध्यक्ष मौजूद रहे। सर्व प्रथम सेवनिवृत बरका-सयाल क्षेत्र के राम कुमार, चरही के बालदेव महतो, बजरंगी सिंह को शॉल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एक एक कर सभी सचिवो ने अपनी अपनी समस्याओं को रखा। उप महामंत्री विजय सिंह ने कहा कि उनके आग्रह पर आगामी अप्रैल माह में रांची में एक क्लास का आयोजन प्रबंधन द्वारा कराया जा रहा है। जिसमें नए रेगुलेशन, सेफ्टी एवं अन्य विषयों पर एक्सपर्ट द्वारा समझाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हर तीन माह में एक बार सीसीएल इनमोसा की बैठक होगी। चार्ज एलाउंस के एरियर भुगतान के लिए प्रबंधन पर दवाब बनाया जाएगा। महामंत्री ने दुसरे संगठन के झांसे में किसी को नहीं आने की सलाह दी गई। सभी ने एक स्वर में कहा कि हम एक जुट थे, एक जुट है और रहेंगे।
महामंत्री ने कहा कि अगले सप्ताह IED कि टीम सभी क्षेत्रों का दौरा करेंगी। सभी क्षेत्रों के सचिव टीम से मिलकर पोस्ट को अच्छी तरह से नोट करवा दे। महामंत्री ने कहा कि इस बार के मेन पावर बजट में प्रमोशन के लिए ज्यादा से ज्यादा पोस्ट दी जाएगी।
खासकर जुनियर ओवरमैन ग्रेंड सी (Junior Overman Grand C) के लिए ग्रेड बी की पोस्ट ज्यादा से ज्यादा मांगी गई है। सीसीएल अध्यक्ष रामराज सिंह ने इनमोसा के बलिदान को सबके बीच रखा एवं एक जुटता के साथ रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सबकी निगाहें हमारे चार्ज एलाउंस पर है। कार्यक्रम के अंत में आर्या जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
487 total views, 1 views today