मुंबई। शिक्षा विभाग द्वारा चेंबूर के विनोद शुक्ला हाई स्कूल एवं जूनियर कॉलेज में तीन दिवसीय विशेष प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मनपा एम पश्चिम के 44 स्कूलों के करीब 125 छात्रों ने हिस्सा लिया। कुल 164 विभिन्न विषयों की प्रदर्शनी व प्रतियोगिता को 9 समूहों में विभाजित किया गया था। इनमें श्री सनातन धर्म विद्यालय के छात्रों ने अपना दबदबा कायम रखते हुए द्वितीय पुरस्कार पर अपना कब्जा जमा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित विशेष प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता में श्री सनातन धर्म विद्यालय एवं जुनियर कॉलेज के हुनरमंद छात्रों ने एक से बढ़ कर एक जौहर दिखाए। कुल 9 समूहों में विभाजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 5 समूहों के प्रकल्पों को जजों के सराहा, इनमें श्री सनातन धर्म विद्यालय एवं जुनियर कॉलेज हिंदी व अंग्रेजी माध्यम के छात्रों का समावेश है।
इसके अलावा श्री सनातन धर्म विद्यालय हिंदी माध्यम के छात्रों को विभाग द्वारा प्रशस्ती पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ सेकेंड बेस्ट स्कूल का खिताब भी श्री सनातन धर्म विद्यालय के हिस्से में आया। हर साल की तरह इस बार भी छात्रों की जीत पर स्कूल प्रबंधन द्वारा होनहार छात्रों की हौसला अफजाई की गई। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन की ओर से संस्था के सचिव उपदेश शर्मा, प्रिंसिपल रीता सिंह के अलावा छात्रों के साथ शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद थी।
3,135 total views, 2 views today