मनीषा चेमटे व रुक्मिणी खरटमोल को जिताओ-आठवले
प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। महिलाओं के लिए आरक्षित वार्ड क्रमांक 147 और 148 की महिला प्रत्याशियों के प्रचार सभा में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले ने मतदाताओं से भारी मतों से जिताने कि अपील की। आरपीआई के युवा नेता संयज ढोलसे व भाजपा के मुंबई उपाध्यक्ष विट्ठल खरटमोल द्वारा आयोजित इस सभा में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
आगामी 21 फरवरी को होने वाले मतदान में वार्ड क्रमांक 147 से भाजपा समर्थित आरपीआई की लोकप्रिय उम्मीदवार मनीषा संतोष चेमटे और भाजपा के टिकट पर दो बार इसी स्थान से जीत चुकी रुक्मिणी विट्ठल खरटमोल वार्ड क्रमांक 147 से चुनावी मैदान में हैं।
वाशीनाका के राहूल नगर में आयोजित प्रचार सभा में उपस्थित जनसमुदाय से उन्होंने अपील किया कि 21 फरवरी को होने वाले मतदान में आप सभी अधिक से अधिक वोट देकर मनीषा चेमटे और रुक्मिणी खरटमोल को जिताएं। आठवले ने जनसमुदाय से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
उन्हेंने उत्तर भारतीय समाज के लोगों से नारीयल चुनाव चिन्ह मनीषा चेमटे को व कमल से रुक्मिणी खरटमोल को वोट देने की बात कही। इस सभा में वार्ड क्रमांक 146 की महिला उम्मीदवार अनीता काटकर व अविनाश महातेकर, गौतम सोनावणे, विट्ठल खरटमोल, फुला बाई सोनावणे, संयज ढोलसे, पुष्पा ताई आदि उपस्थित थे।
473 total views, 1 views today