एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल के बोकारो व करगली क्षेत्र के कोल इंडिया (Coal India) एससी/एसटी इंप्लाइज एसोसिएशन (सिस्टा) का प्रतिनिधिमंडल ने 3 मार्च को क्षेत्र के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी का पद ग्रहण करने के सम्मान में डॉक्टर एस के भारतीय को गर्मजोशी के साथ माला पहनाकर और बुके देकर स्वागत किया।
ज्ञात हो कि डॉ भारती द्वारा कोरोना काल में लगातार दिन रात मेहनत करने व स्वास्थकर्मियों को भी प्रोत्साहित किया गया। डॉक्टर भारती ने बताया कि मरीजों के इलाज में कमी नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर सिस्टा सीसीएल (CCL) के कार्यकारी अध्यक्ष राम अवध राम, महासचिव आर एन राम, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार बैठा, क्षेत्रीय अध्यक्ष आलोक रंजन अकेला, क्षेत्रीय सचिव जसवंत सिंह गौतम, कोषाध्यक्ष हिमांशु कुमार गौतम, आदि।
कारो परियोजना के अध्यक्ष भोला दीगार, करगली परियोजना के सचिव अभिजीत दास, जीएम यूनिट के कोषाध्यक्ष बसंत राम, नागेश्वर भारती, जितेंद्र राम, सुनील कुमार, अशोक कुमार रजक, दिनेश मुंडा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
253 total views, 1 views today