MU की 36 इमारतों को ओसी नहीं

मुंबई। परीक्षा परिणाम में हुई देरी से विवादों का सामना कर रही मुंबई यूनिवर्सिटी के कालीना कैंपस की 61 में से 36 इमारतों की ओसी नहीं होने का बड़ा खुलासा हुआ है। यह सारी बिल्डिंग साल 1975 से 2008 के दौरान बनाई गई हैं। यह खुलासा आरटीआई एक्टिविस्ट अनिल गलगली के आवेदन से मिली जानकारी से हुआ है। आवेदन में मनपा व मुंबई यूनिवर्सिटी से कालीना कैंपस में स्थित बिल्डिंगों को दी गई सीसी, आयओडी व ओसी की जानकारी मांगी गई थी।

उपप्रमुख अभियंता (इमारत प्रस्ताव) विशेष कक्ष ने बताया कि सांताकूज पूर्व, कोले-कल्याण विलेज, सीटीएस नंबर 4094 स्थित जमीन पर मुंबई यूनिवर्सिटी की अधिकांश बिल्डिंगों को ओसी नहीं हैं। कुल 61 में से 36 बिल्डिंगों को ओसी नहीं मिल पाई हैं। सिर्फ 24 बिल्डिंगों को ओसी दी गई हैं और 1 बिल्डिंग को पार्ट ओसी दी गई है।

जिन बिल्डिंगों को अब तक ओसी नहीं दी गई हैं, उनमें आईसीएसएसआर हॉस्टल, रीडरर्स क्वार्ट्स 12 ए, 12 बी , 12 सी , छात्र कैंटीन , ओल्ड लेक्चर हॉल कॉम्प्लेक्स, जेएन लाइब्रेरी, जेपी नाईक भवन, डब्लूआरआईसी प्रशासकीय इमारत, स्वास्थ्य केंद्र, कर्मवीर भाऊराव पाटील बॉयज होस्टल, एमडीके लेडीज हॉस्टेल, गरवारे इन्स्टिट्यूट ओल्ड, न्यू गरवारे इन्स्टिट्यूट, वर्क शॉप गरवारे, स्टाफ क्वार्ट्स जी, पंडिता रमाबाई लेडीज हॉस्टल, अलकेश दिनेश मोदी गॅलरी, मराठी भवन, आईडॉल इमारत, झंडू इन्स्टिट्यूट, अनेक्स बिल्डिंग, लाईफ सायन्स बिल्डिंग, एक्साम कॅन्टीन, शिक्षक भवन, पोस्ट ऑफिस, सर्वेंट क्वार्ट्स, न्यू लेक्चर कॉम्प्लेक्स, संस्कृत भवन, भाषा भवन, राजीव गांधी सेंटर, आईटी पार्क, शंकरराव चव्हाण टीचर्स ट्रेनिंग अकादमी, यूएमडीएई हॉस्टल, यूएमडीएई फैकल्टी बिल्डिंग, नेनो साइंस व टेक्निकल सेंटर इमारत शामिल हैं।

 377 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *