जिला कमिटी की बैठक में लिया गया आंदोलनात्मक निर्णय
प्रहरी संवाददाता/समस्तीपुर (बिहार)। आगामी 6 मार्च को भाकपा माले के शाखा सचिव, पंचायत, लोकल, प्रखंड कमिटी सदस्यों का जिला कार्यालय में कन्वेंशन करने, 8 मार्च को महिला दिवस पर प्रखंडों में महिलाओं का जुलूस निकालने, 9 मार्च को किसान महासभा द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन करने,आदि।
9 मार्च को पटना में आइसा- इनौस के रोजगार कन्वेंशन में भागीदारी दिलाने, 14 मार्च को तालाब- पोखर से झुग्गी- झोपड़ी हटाने के खिलाफ विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन करने समेत समस्तीपुर, ताजपुर आदि नगर निगम, आदि।
नगर परिषद चुनाव में माले प्रत्याशी उतार कर चुनाव मजबूती से लड़ने का निर्णय बीते एक मार्च को समस्तीपुर शहर (Samastipur City) के मालगोदाम चौक स्थित जिला कार्यालय में संपन्न जिला कमिटी की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव उमेश कुमार ने की। बतौर पर्यवेक्षक पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा मौजूद थे।
इस अवसर पर जीबछ पासवान, रामचंद्र पासवान, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, फूल बाबू सिंह, राज कुमार चौधरी, उपेंद्र राय, अजय कुमार, ललन कुमार, सुनील कुमार, मिथिलेश कुमार, सत्यनारायण महतो, फिरोजा बेगम, हरिकांत झा, राजेंद्र यादव, रामचंद्र प्रधान, राम कुमार समेत अन्य जिला कमिटी सदस्य उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहा कि भाजपा विकास के नाम पर चुनाव लड़कर सत्ता में आई। भाजपा सरकार विकास की रौशनी से कोशों दूर उन्माद- उत्पात की राजनीति कर रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र एवं संविधान पर लगातार हमला कर रही है। लोगों के भोजन- कपड़े, शिक्षा, रोजगार पर हमला कर रही है। एक समुदाय को दूसरे के खिलाफ खड़ा कर रही है। ऐसे जनविरोधी सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज कर सत्ता से बेदखली तक बड़े आंदोलन छेड़ने की जरूरत है।
माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने कहा कि भाकपा माले जन मुद्दों पर अनवरत संघर्ष चलाकर जिले में मजबूती की ओर अग्रसर है। उन्होंने आमजनों से माले को और मजबूत बनाने की अपील की।
इसी योजना के तहत समस्तीपुर नगर निगम, ताजपुर नगर परिषद समेत अन्य नगर निकाय चुनाव में भाकपा माले अपने मजबूत प्रत्याशी उतारकर नगर निकाय की चुनाव पूरे दमखम से लड़ेगी। इसके लिए शहरी क्षेत्रों में बैठक, जनसंपर्क अभियान तेज करने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया।
176 total views, 2 views today