वैभव लक्ष्मी 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न

मुंबई। शाश्वत परिवार मुंबई द्वारा वैभव लक्ष्मी 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भव्य और विशाल आयोजन 6 दिसंबर 2017 को रश्मि बिल्डर ग्राऊंड, कनकिया, मीरा रोड (ईस्ट) में किया गया था, जो कि सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जूना अखाड़ा के परमपूज्य महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. उमाकान्तानंद सरस्वती के पावन सानिध्य में इसका आयोजन किया गया था।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य सहयोग प्रमोद पांडे, जीतेन्द्र यादव, भरत राठौर, स्वप्निल शुक्ला, देवेश तिवारी, विजय राय, दिलीप पटेल इत्यादि ने अपना भरपूर सहयोग दिया। सुबह 108 पुरुषों और महिलायों के जोड़ों ने महायज्ञ में हिस्सा लिया, उसके बाद महाप्रसाद में लोगों ने हिस्सा लिया और शाम को महाराज उमाकान्तानंद सरस्वती द्वारा गायत्री मंत्र के ऊपर प्रवचन लोगों को सुनने को मिला।

जिसमें हजारों भक्तों ने हिस्सा लिया। महाराज उमाकान्तानंद सरस्वती ने कहा, “गायत्री मंत्र सभी मंत्रों में श्रेष्ठ है। ये पारस पत्थर की तरह है। इसके निरंतर जप करने से आपको धन, दौलत, स्वास्थ्य, शोहरत, समृद्धि जैसी सभी प्रकार की चीजों के लिए मदद मिलती है और हर ढंग से आपका उद्धार हो सकता है।”

इस दिन महाराज के परमभक्त प्रमोद पांडे का जन्मदिन था, जिसके लिए उन्होंने महाराज को फूल माला चढ़ाया, चंदन तिलक और आरती करके मनाया और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मीरा भायंदर मेयर डिंपल मेहता, समाजसेविका कमला चौधरी और अन्य लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और कार्यक्रम की शोभा बढाई।

 725 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *