प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जारंगडीह के अपर बंगला स्थित शिव मंदिर प्रांगण में बीते एक मार्च को देर रात धूमधाम के साथ शिव विवाह उत्सव मनाया गया। शिव विवाह उत्सव को संपन्न कराने में मंदिर के पुरोहित पंडित रिद्धि नाथ झा और मदन पंडित की सराहनीय भूमिका रही।
इस अवसर पर मंदिर कमेटी के लोगों के द्वारा सामूहिक प्रसाद भोग अनुष्ठान का आयोजन किया गया। यह सामूहिक भोग रात्रि 9 बजे से लेकर अर्ध रात्रि तक अनवरत चलता रहा।
इस मौके पर जारंगडीह के परियोजना पदाधिकारी नवल किशोर दुबे, बोकारो जिला कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सह राकोमसं (ददई गुट) के कथारा क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह, डिपो अफसर नीरज कुमार सिंह के अलावा अपर बांग्ला निवासी भगवान सिंह, डीपी सिंह, शिवपुजन सिंह, लल्लू दुबे, चंद्र प्रकाश दुबे, आदि।
अमर सिंह, रिंटू सिंह, मनोज सिंह, सोनू, भोलू , अभय, अविनाश सिंह, राम बिहारी सिन्हा, बोधा सिंह, सुमित सिंह, संदीप सिंह, सुबोध सिंह सहित कॉलोनी के तमाम रहिवासी महिला-पुरुष उपस्थित थे।
538 total views, 2 views today