प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। देवाधि देव महादेव की उपासना के पावन पर्व महाशिवरात्रि के अवसर पर एक मार्च को गिरिडीह जिला (Giridih district) के हद में बगोदर प्रखंड (Bagodar block) के विभिन्न शिव मंदिरों में भगवान शिव की पूजा को लेकर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। इस दौरान सुबह से लेकर शाम तक भक्तों ने पूजा अर्चना की।
इधर मंदिरों में सुबह 4 बजे से ही हर हर महादेव के जयघोष और शंखनाद से वातावरण शिवमय हो गया। बगोदर प्रखंड के सुप्रसिद्ध हरिहर धाम मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ देखी गई। इस दौरान पुजारी विजय पांडेय ने कहा कि महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर चार पहर पूजा की जाती है।
मंगल के दिन महाशिवरात्रि पड़ने पर काफी शुभ संयोग माना जाता है। वही महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। उधर आस-पास के गांव में शिव मंदिरों में शिवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया। इस मौके पर छोटे-छोटे बच्चीयों ने भी महाशिवरात्रि को लेकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की।
497 total views, 3 views today