सभी लोगो ने इमानदारी पूर्वक कंपनी के हित मे कार्य किया-प्रतुल
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में ढोरी क्षेत्र के जीएम कार्यालय (GM Office) सभागार में 28 फरवरी को 11 कर्मचारी को सम्मान – समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई माला पहना कर और उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। यहां एसओपी प्रतुल कुमार ने उन कामगारों के बेहतर भविष्य की कामना किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अपनी दूसरी पारी अपने परिवार के साथ जीए। वे उनके स्वास्थ्य की कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि सभी सेवानिवृत होने वाले कंपनी के हित में इमानदारी पूर्वक कार्य किया है।
मौके पर एसओ (एक्स) आर के सिंह, एएमओ डॉ अरविंद कुमार, सहायक प्रबंधक तोकिर आलम सहित यूनियन प्रतिनिधि कुंज बिहारी प्रसाद, विनय कुमार सिंह, अविनाश सिंह, भीम महतो, राजू भूखिया, गोवर्धन रविदास, जयनाथ मेहता, अरुण कुमार आदि मौजूद थे।
680 total views, 1 views today