ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट महाविद्यालय में 28 फरवरी को सत्र 2020-23 की स्नातक सेमिस्टर दो, कला विषय की पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त तरीके से सम्पन्न हो गया।
बताते चलें कि, तेनुघाट महाविद्यालय में के बी कालेज बेरमो का कला संकाय का परीक्षा केंद्र बनाया गया था। उक्त परीक्षा 17 फरवरी से प्रारंभ होकर 28 फरवरी को सम्पन्न हो गया। परीक्षा केंद्र में विद्यार्थियों के द्वारा कोविड-19 का पालन किया गया था।
इसे लेकर 28 फरवरी को परीक्षा के प्रथम पाली में पर्यावरण विषय के 133 विद्यार्थी उपस्थित हुए थे। वहीं दूसरे पाली में 44 विद्यार्थी उपस्थित हुए थे। उक्त जानकारी केंद्राधीक्षक प्रो सुदामा तिवारी एवं परीक्षा नियंत्रक प्रो. धनन्जय रविदास ने दिया।
परीक्षा के सफल संचालन होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक सुदामा तिवारी ने सभी को धन्यवाद दिया है। मौके पर प्रो श्रीकांत प्रसाद, एनएसएस पदाधिकारी रावण मांझी, प्रो महावीर यादव, प्रो दिनेश स्वर्णकार, प्रो काली चरण महतो, विनय कुमार यादव, प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे।
475 total views, 3 views today