प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कसमार प्रखंड मुख्यालय स्थित एफसीआई गोदाम में चावल की हेराफेरी को लेकर 28 फरवरी को बोकारो जिला के पदाधिकारी द्वारा जांच प्रारंभ किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा यहां खाद्य सामग्री के भंडारण का जांच किया गया। साथ हीं सभी दस्तावेजो की बारीकी से जांच किया गया, जिसमें 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट सुपुर्द करने का दिशा निर्देश दिया गया। जानकारी के अनुसार छापामारी के बाद गोदाम में रखे दस्तावेज को सील कर दिया गया।
जांच के क्रम में पूर्व गोदाम प्रबंधक (Warehouse Manager) और वर्तमान गोदाम प्रबंधक से जानकारी हासिल किया गया। इस दौरान उपस्थित पदाधिकारी ने दोनों गोदाम प्रबंधकों को कड़ी फटकार लगायी।
जिला पदाधिकारी ने प्रेस से वार्ता करते हुए कहा कि पूरी जांच होने के बाद मामला सामने आएगा। इस जांच टीम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित कई अधिकारी शामिल थे।
415 total views, 1 views today