एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। जल जीवन मिशन के तहत बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में नावाडीह प्रखंड ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत चिरुडीह संयुक्त ग्रामीण जलापूर्ति का उद्घघाटन एवं पेंक, गोनियोटो, कंजकीरो, बरई, आदि।
नारायणपुर संयुक्त ग्रामीण पाईप जलापूर्ति का शिलान्यास 27 फरवरी कॉ राज्य के मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मिथिलेश कुमार ठाकुर एवं मंत्री स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग जगरनाथ महतो के द्वारा पेंक पंचायत के पेंक थाना के समीप नावाडीह में किया गया।
मौके पर उप विकास आयुक्त कीर्ति श्री, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट अनंत कुमार, मुख्य अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग राँची, अधीक्षण अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग हजारीबाग, कार्यपालक अभियंता तेनुघाट रामप्रवेश कुमार, आदि।
प्रखंड विकास पदाधिकारी नावाडीह संजय सांडिल, नावाडीह अंचल अधिकारी अशोक कुमार सिन्हा, प्रखंड प्रमुख पूनम देवी, मुखिया सुखमती देवी, जिला परिषद सदस्य टिकेट महतो, पंचायत समिति के सदस्य गुरु प्रसाद पटेल, राजकुमारी देवी सहित अन्य उपस्थित हैं। इस अवसर पर झामुमो कार्यकर्ताओ ने दोनों मंत्री कॉ 51 किलो का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
268 total views, 2 views today