भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से भेंट कर सौंपा ज्ञापन

एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड (Jharkhand) के राज्यपाल रमेश बैस से 27 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश का एक शिष्टमंडल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद दीपक प्रकाश के नेतृत्व में राज भवन में भेंट की।

भेंट के क्रम में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री (Chief minister) एवं राजधनवार के विधायक बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष बनाने हेतु पहल करने संबंधी एक ज्ञापन समर्पित किया।

जानकारी के अनुसार राज्यपाल को सौंपे गये ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि झारखंड सरकार के गठन के 26 महीने बीत गया, परन्तु आज भी सदन की कार्यवाही बिना नेता प्रतिपक्ष के चलाई जा रही है।

विदित हो कि भाजपा (BJP) द्वारा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजधनवार के विधायक बाबूलाल मरांडी को पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया है। लेकिन विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अब तक मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नहीं दिया गया है।

नेता प्रतिपक्ष के अभाव में राज्य (State) के महत्वपूर्ण विधायी कार्य एवं संवैधानिक नियुक्तियां प्रभावित हो रही है। उक्त अवसर पर रांची के सांसद संजय सेठ, चन्दनकियारी विधायक व् पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी, मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, बाघमारा विधायक ढुल्लु महतो सहित भाजपा के कई लोक सभा एवं राज्य सभा के सांसदगण तथा विधायकगण मौजूद थे।

 298 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *