प्रहरी संवाददाता/मुंबई। मराठी प्रेस एसोसिएशन (Marathi Press association) में सांसद अरविंद सावंत द्वारा प्रकाश वाणी को राजनीतिक और सामाजिक सेवा के लिए महाराष्ट्र स्वाभिमान गौरव पुरस्कार 2022 से नवाज गया। इस अवसर पर प्रकाश जाधव, मकरंद वांगानेकर आदि उपस्थित थे ।
602 total views, 1 views today