प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Peter war Block) के हद में राजकीय मध्य विद्यालय अंगवाली में बीते 25 फरवरी को अपराह्न विद्यालय प्रबंध समिति की मासिक बैठक आयोजित किया गया। बैठक में विद्यालय के विकास एवं विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिया गया।
सर्वप्रथम विद्यालय विकास मद की राशि खर्च करने, रंग-रोगन, स्वास्थ्य, समिति से जुड़े लोगों की परिचय पत्र जारी किए जाने आदि मुद्दों पर गहनता से चर्चा हुई।
मौके पर प्रधानाध्यापक राधेकृष्ण रजवार सहित विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष कपिलदेव कपरदार, गौरी देवी, संजू देवी, डेजी देवी, उर्मिला देवी, अंजली देवी, बाल संसद के प्रिया कुमारी, जयराम टुडू, जुगल रजवार, डोमन रजवार, बंशी मांझी, शिक्षकों में शैलेश खन्ना, एलडी उरांव, शिवचरण कपरदार, यमुना प्रसाद, तारकेश्वर कपरदार, रितेश बर्मन, दीपक कपरदार आदि मौजूद थे।
232 total views, 4 views today