विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomiyan block) के हद में ललपनिया स्थित यूनियन कार्यालय में 25 फरवरी को भाकपा माले गोमिया प्रखंड कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता माले नेता जगलाल सोरेन ने की।
इस अवसर पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए माले नेता सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि हेमंत सरकार सत्ता का मोह छोड़ अविलंब स्थानीय नियोजन नीति को लागू करे।
उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा (BJP) की रघुवर सरकार को विदाई कर राज्य को झामुमो के नेतृत्व वाली हेमंत सरकार को झारखंडी जनता ने इसलिए मौका दिया, कि झारखंड वासियों का मान सम्मान एवं उनका हक अधिकार मिले। मगर ऐसा हुआ नहीं। हेमंत सरकार सत्ता में होने के बावजूद भी 1932 खतियान के आधार पर स्थानीय नियोजन नीति नहीं बना पा रही है।
माले नेता नेता कहा कि झारखंड राज्य झारखंड (Jharkhand) गठन हुए 22 वर्ष हो गया और यहां के लोगों को दर-दर भटकना पड़ रहा है। राज्य में कई विभागों में भर्तियां रिक्त है और सरकार द्वारा नियुक्तियां नहीं निकाली जा रही है।उन्होंने कहा कि स्थानीय नीति अविलंब झारखंड सरकार (Jharkhand Government)
लागू करें, अन्यथा हमारी पार्टी गोलबंद होकर आंदोलन तेज करेगी। मौके पर काशी महतो, सामू दास मुंडा, चोवा लाल प्रजापति, मोहन प्रसाद ठाकुर, जयमंगल प्रसाद, नवीन नायक, वीरेंद्र रविदास, मनोज मुंडा आदि मौजूद थे।
229 total views, 1 views today