सीएमयू के जीएम यूनिट के अध्यक्ष किरण और सचिव बने दिनेश
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। श्रमिक संगठन कोल्ड फील्ड मजदूर यूनियन (सीएमयू ) की एक बैठक 23 फरवरी को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नप के करगली रेस्ट हाउस में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय सचिव मधुसूदन भट्टाचार्य और संचालन क्षेत्रीय अध्यक्ष किशोर कुमार ने किया।
बैठक (Meeting) में संगठन के विस्तार और मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा की गयी। बैठक में सीसीएल (CCL) सीकेएस के शक्ति प्रसाद मंडल अपने समर्थकों के साथ यूनियन की सदस्यता ग्रहण की। मुख्य अतिथि यूनियन के महासचिव सह जेबीसीसीआई सदस्य राघवन रघुनंदन ने बीएंडके जीएम यूनिट के अध्यक्ष किरण देवी, आदि।
कार्यकारी अध्यक्ष विनीता प्रसाद, उपाध्यक्ष भोला राम, प्रदीप कुमार दत्ता, अरुण कुमार, सचिव दिनेश प्रसाद महतो, सहायक सचिव संगीता कासीन, मानगूर, ममता सिंह, गंगोत्री देवी, संगठन सचिव जितेंद्र घासी, कोषाध्यक्ष दिनेश मुंडा सहित 24 कार्यकरणी सदस्य को माला पहनाकर स्वागत किया।
बैठक में राघवन ने कहा कि बीएंडके क्षेत्र (B&K Area) के सभी परियोजनाओं में अपनी संगठन के सदस्यों की संख्या बढ़ाने का काम करें। क्योंकि किसी भी श्रमिक संगठन की शक्ति उसके मजदूर साथी होते हैं। उन्होंने मजदूरों की समस्याओं को लेकर प्रत्येक यूनिट में प्रबंधन को मांग पत्र देने की बात कही।
उन्होंने कहा कि मजदूरों का अस्तित्व संकट में है। केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ आगामी 28- 29 मार्च को देशव्यापी हड़ताल किया जाएगा। धन्यवाद ज्ञापन नगेंद्र गुप्ता ने किया।
बैठक में बबलू पाल, सुधीर दुबे, गौरी प्रसाद अग्रवाल, सरिता देवी, एन कुमार, अशोक कुमार, शैलेंद्र कुमार, फुल कुमारी, रेखा, राधा, सुनीता, मीना देवी, मंटू रविदास, अनिल सिंह आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे।
190 total views, 1 views today