ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बालू, कोयला एवं पत्थर को लेकर बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Bokaro district Deputy commissioner Kuldeep Choudhary) एवं पुलिस अधीक्षक चंदन झा द्वारा गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स गठित होने के बाद बेरमो अनुमंडल में अवैध कारोबारियों में हड़कंप देखा जा रहा है।
अनुमंडल पदाधिकारी अनन्त कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा द्वारा सभी अधिकारियों के दिये निर्देश के बाद 23 फरवरी कॉ तेनुघाट ओपी (OP) प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह एवं पेटरवार अंचल अधिकारी बृजेश श्रीवास्तव द्वारा छापामारी के दौरान दो अवैध रूप से बालू लदा ट्रैक्टर को पकड़ कर तेनुघाट ओपी लाया गया।
इसलिए संबंध में तेनुघाट ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि अवैध बालू लदे एवं ट्रेक्टर मालिको पर अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए जिला खनन विभाग को सूचित किया गया है। ज्ञात हो कि हाल के दिनों में बढ़ते पुलिसिया दबाब के बाद अवैध धंधा में कमी देखी जा रही है।
314 total views, 1 views today